



हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
आरोपी सदानंद सहिस निवासी नवागढ़ को दिनांक 09.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी के विरूद्ध 344/22 धारा 294,506,323,325,307 भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा । हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हरिराम सहिस द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शाम दुकान से चना खाकर अपने घर जा रहा था नमुआ तालाब के पास पहुंचा था तो आरोपी सदानंद घसिया के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी से हाथ मुक्का व सरिया से मारपीट करने लगा। प्रार्थी द्वारा मना करने पर अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया जिससे प्रार्थी के सिर में चोंट लगा।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 344/22 धारा 294,506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 325,307 भादवि जोड़ी गई।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी सदानंद सहिस उम्र 38 वर्ष निवासी नवागढ़ को दिनांक 09.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, म.प्र.आर. स्वाति गिरोलकर, आर. तेरस साहू, टुकेश्वर डनसेना एवं शिवभोला कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।