पचेड़ा एवं सिंघुल के ग्रामीणों को कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

 

पचेड़ा एवं सिंघुल के ग्रामीणों को कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जांजगीर-चांपा 12 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर जनदर्शन में शिवरीनारायण के ग्राम सिंघुल से आए ग्रामीणों द्वारा शादी के नाम से गांव में किए गए अतिक्रमण हटाने की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह जांजगीर तहसील अंतर्गत ग्राम पचेड़ा के ग्रामीणों ने तालाब को मत्स्य पालन हेतु दिए जाने वाले लीज का विरोध करते हुए कलेक्टर से शिकायत किया कि मछली पालन होने से ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या उत्पन्न होगी। कलेक्टर ने इस मामले में ग्रामीणों के मंशानुरूप उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार पवन कोशमा उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!