अपर कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं से की चर्चा

 

अपर कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं से की चर्चा

सब्जी, चावल सहित किचन, शौचालय की जाँच की

जांजगीर-चाम्पा 12 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य ने बम्हनीडीह ब्लॉक के बिर्रा में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवसीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शौचालय में साफ-साफाई व्यवस्था, छात्राओं को भोजन के रूप में दिए जाने वाले चावल एवं सब्जी की गुणवत्ता की भी जांच की। अपर कलेक्टर ने मेनू के अनुसार छात्राओं को पोषक आहार से संबंधित सब्जियां एवं समय पर नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कस्तुरबा गांधी अवासीय विद्यालय बिर्रा का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर  वैद्य ने विद्यार्थियों से चर्चा कर छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को बताया कि माता-पिता अपने बच्चों से बहुत उम्मीद रखते हैं। यहां आप लोगो को रहने तथा भोजन आदि की व्यवस्था दी जा रही है। आप लोग भी यहां के अनुशासन का पालन करते हुए ध्यान लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्राओं के खेल-कूद सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। अपर कलेक्टर ने छात्रावास में किचनगार्डन विकसित करने के साथ छात्राओं के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर उचित ध्यान देने के निर्देश अधीक्षिका पुष्पा पटेल को दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार आस्था चन्द्राकर भी उपस्थित थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!