



नाबालिक बालिका का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले 01 आरोपी चढ़ा पामगढ़ पुलिस के हत्थे
अपहृता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया
आरोपी डमेश्वर वर्मा को दिनाँक 13.12.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध
पामगढ़। नाबालिग बालिका का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनाँक 08.07.2022 को बिना बताये घर से कही चली गयी थी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 282/22 धारा 363 अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही के सम्बंध में साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। पीडिता द्वारा अपने कथन में आरोपी डमेश्वर वर्मा द्वारा अपहरण कर इलाहाबाद ले जाना जहाँ जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण मे धारा 366, 376 भादवि, 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई
आरोपी डमेश्वर वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी पेंड्री थाना पामगढ़ को दिनांक 13.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. सनत मांत्रे, सउनि सुनील टैगोर,शिव चंद्रा एवं म. प्रधान आरक्षक बालमती यादव का सराहनीय योगदान रहा।