



चोरी करने की नियत से ताला तोड़कर घर घुसने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
आरोपी धरम दास कपूर को दिनांक 13.12.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
जांजगीर चांपा । चोरी करने के नियत से ताला तोड़कर घर घुसने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रार्थियां रामेश्वरी कश्यप द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12.12.2022 के शाम करीब 04 बजे राछाभाठा के धरम दास कपूर चोरी करने के नियत से ताला तोड़कर घर अंदर घुस गया था। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अप.क्र. 375/22 धारा 454, 380, 511 भादवि कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा दबिश देकर धरम दास कपूर को दिनांक 13.12.2022 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 13.12.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर. राधेश्याम पूर्णा एवं आर. सोमनाथ कैवर्त्य, का योगदान सराहनीय रहा ।