



पामगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ के शिक्षकों के द्वारा साला के साफ सफाई के लिए स्कूल के आस-पास अगल-बगल आगे पीछे जितने भी दुकाने एवं घरे हैं सभी के दरवाजे दरवाजे जाकर पूरे स्टाफ के द्वारा स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार का गंदगी ना फैलाएं एवं अपने दुकानों एवं घरों का कचरा स्कूल परिसर में ना डालें इस पर जाकर अनुरोध किया गया स्कूल के प्रधान पाठिका के द्वारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई करवाई गई है और पुनः उसमें कचरा नहीं डालने के लिए कहा गया है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस तरह का कार्य करते हुए देखा एवं पाया गया तो उचित कार्यवाही किया जाएगा। इस कार्य को सहयोग प्रदान करने के लिए सरपंच तेरस यादव एवं महामाया संकुल केंद्र के समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी चंडीपारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रफुल पांडे और स्कूल के प्रधान पाठक रीता कश्यप , पुष्प लता कृष्णा, लक्ष्मी भगत पूर्वी सोनी , कल्पना डहरिया, कमलेश साहू सभी के द्वारा यह कार्य किया गया