घर अंदर घुसकर गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर अंदर घुसकर गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 03 आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 377/22 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी कविता कपूर, छोटू एवं राज कपूर को दिनांक 15.12.22 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

 

 

जांजगीर चांपा।   सिंधुजा कश्यप द्वारा रिपोर्ट कराया कि  शाम को राछाभाठा निवासी कविता कपूर, छोटू एवं राज कपूर घर अंदर घुस कर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने धमकी देते हुए डण्डा एवं हाथ मुक्के से मारपीट किये।
प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अप.क्र. 377/22 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी कविता कपूर, छोटू एवं राज कपूर को दिनांक 15.12.22 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी कविता कपूर उम्र 46 वर्ष, 02. छोटा राजन कपूर उम्र 19 वर्ष, 03. राज कपूर उम्र 23 वर्ष सभी निवासी राछाभाठा को दिनांक 15.12.2022 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि. सुरेन्द्र कश्यप, प्रआर. राधेश्याम पूर्णा, प्रआर. श्रवण खुंटे प्रआर. तीजराम जांगड़े, मप्रआर. स्वाती गिरोलकर, आर. सोमनाथ कैवर्त्य, शिवभोला कश्यप, टुकेश्वर ड़डसेना, विनोद रात्रे, दिलीप कश्यप, का योगदान सराहनीय रहा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer