



महिला एवं नाबालिक बालिका संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता
आरोपी हेमंत कश्यप निवासी गौद को दिनांक 16.12.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 843/22 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा । फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार जांजगीर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी हेमंत कश्यप द्वारा पीड़िता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर गंदे-गंदे कमेंट कर रहा है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 843/22 धारा 509 ख भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी हेमंत कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी गौद को दिनांक 16.12.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, सउनि लंबोदर सिंह, दिलीप सिंह एवं मनीष राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।