कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अफसरों की ली समीक्षा बैठक जिले में सिंचाई सुविधा और बेहतर करने सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की ली जानकारी, अप्रैल तक निर्माणकार्याें को पूर्ण करने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अफसरों की ली समीक्षा बैठक

जिले में सिंचाई सुविधा और बेहतर करने सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की ली जानकारी, अप्रैल तक निर्माणकार्याें को पूर्ण करने के दिए निर्देश

सभी सब इंजीनियरों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर समय पर कार्याें को पूर्ण कराने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 16 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों और सब इंजीनियरों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सिंचाई सुविधा और बेहतर करने के लिए निर्माणाधीन सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेते हुए सभी निर्माण कार्यों को अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के सभी सब इंजीनियरों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सिंचाई विभाग के अफसर सहित संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए तालाबों को नहरों से जोड़ने, नहरों के किनारे स्थित खाली पड़े शासकीय जमीन पर तालाब का निर्माण करने तथा नहरों के मरम्मत, साफ-सफाई आदि पर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग अंतर्गत एनीकट, स्टॉपडेम, बैराज आदि की जानकारी ली तथा विभाग के जलाशयों में मछली पालन की संभावना पर चर्चा करते हुए मत्स्य विभाग से समन्वय कर इस पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नहरों के द्वारा रबी फसल के लिए पानी छोड़ने से पहले निर्माणधीन कार्याें को व्यवस्थित रूप से करने कहा, जिससे सिंचाई सुविधा और निर्माणकार्य दोनो ही प्रभावित न हो। बैठक में कलेक्टर ने निर्माणकार्याें को समय पर पूर्ण न करने वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने तथा ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!