डॉ अभिषेक कौशले को डी. एम. कार्डियोलॉजी में गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा गया

बिलासपुर।  जांजगीर चाम्पा, देश, विदेश में ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित 102 वें दीक्षांत समारोह दिसम्बर 2022 में डॉ अभिषेक कौशले को डी. एम. कार्डियोलॉजी में गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा गया, इससे पहले भी डॉ. अभिषेक कौशले को UPCSI (कार्डियोकान) लखनऊ 2022 में  बेस्ट डी. एम. कार्डियोलॉजी स्टूडेंट 2021 एवं गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया था । छोटे से गांव देवरानी, ब्लॉक बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा से निकलकर विशिष्ट उपलब्धि पाने वाले डॉ अभिषेक कौशले ने इसका का श्रेय अपने गुरुजनों, अपने माता गीता कौशले, पिता एच. एल. कौशले एवं पत्नी कामिनी सिंह को दिया ।प्रतिभा के धनी डॉ. अभिषेक कौशले का मुख्य उद्देश्य आम जनताओं के बीच रहकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं हृदय से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारियों का निदान करना हैं जिससे लोग स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें । डॉ. अभिषेक कौशले वर्तमान में बिलासपुर में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं, डॉ कौशले प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव शकुंतला खरे के भाई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!