ग्राम पंचायत पामगढ़ में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गौरव दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

 

पामगढ़।  ग्राम पंचायत पामगढ़ में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गौरव दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं बाबा साहब की तैलचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात प्रारम्भ किया गया।माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को उपस्तिथ ग्रामीणों को सुनाया गया एवं गौरवमयी कार्यकाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।इस कार्यक्रम को मनोज खरे उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं गौठान समिति के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कंहा की सरकार की समस्त योजना अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए बना है,गौठान के माध्यम से महिला समूहों के आर्थिक विकास और उन्नति के लिए सरकार काम कर रही है।श्री तेरसराम यादव सरपंच ने भी संबोधित किया एवं सभी को बधाई दिया।तहसीलदार ने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्तिथि पर नारी सक्ति के उत्साह के लिए हौसला अफजाई किया एवं गौरव दिवस पर विचार रखा।आभार प्रदर्शन लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत पामगढ़ ने किया।इस अवसर पर पी सी कुर्रे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,एम.एस.पाटले सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी,पी.आर.वस्त्रकार पटवारी,यादव जी राजस्व निरीक्षक, महिला समूह,मितानिन दीदी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम का संचालन एम.एस. पाटले पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!