



अवैध शराब बिक्री एवं परिहवन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अवैध देशी शराब रखने वाले 01 आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 40 नग 180 एमएल वाली शीशी देशी प्लेन शराब कुल 07.00 लीटर बरामद किया गया।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही की गई।
आरोपी राजेन्द्र कुमार बघेल निवासी बम्हनी को दिनांक 16.12.22 को किया गया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में एक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है कि सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ से आरोपी के राजेन्द्र कुमार बघेल के कब्जे से 40 नग 180 एमएल वाली शीशी में भरा देशी प्लेन शराब कुल 07.00 लीटर बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी राजेन्द्र कुमार बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 स्कूल पारा मेन रोड बम्हनी थाना अकलतरा के विरुध्द अपराध क्रमांक 588/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे, उनि गजालाल चन्द्राकर, म.प्रआर. अनिता पाटले एवं आरक्षक शेषनारायण साहू का योगदान रहा।