पुलिस अधीक्षक  द्वारा स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु किया गया विशेष टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक  द्वारा गिरफ्तारी/स्थायी वारंटियों की तामीली हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन
विशेष टीम द्वारा 12 गिरफ्तारी एवं 02 स्थायी वारंटियों की तामीली की गई।
फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियान
आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर किया गया है विशेष टीम का गठन

 

 

जांजगीर चांपा ।  लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है जिनको फरार वारंटियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में दिनांक 16.12.22 को थाना शिवरीनारायण, पामगढ़, अकलतरा एवं बलौदा थाने की टीम द्वारा थाना पामगढ़ के 06 गिरफ्तारी, थाना शिवरीनारायण के 01 गिरफ्तारी, थाना अकलतरा के 02 गिरफ्तारी एवं थाना बलौदा के 03 गिरफ्तारी वारंट की तामीली गई है साथ ही थाना चांपा, सारागांव, बिर्रा एवं बम्हनीडीह थाने की गठित टीम द्वारा थाना चांपा के 02 स्थायी वारंटियों की तामीली की गई है।
वारंटियों की तामीली में सउनि शिव प्रसाद चंदा, प्र.आर.. रूद्रनारायण कश्यप, डोमनिक तिग्गा, म.प्र.आर. जीवंती कुजुर, आर. जयराम बिंझवार, राजकुमार कश्यप, रज्जू रात्रे, सउनि दाऊलाल बरेठ, रोहित नेताम, विरेन्द्र टंडन, राजेश कौशिक एवं लक्ष्मीनारायण कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!