नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी ने लिए शपथ

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी ने लिए शपथ

 

 

रायपुर ।  सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी प्रदेश महासचिव शिव सारथी सहित प्रदेश के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने राजधानी रायपुर के सुमंत भवन लाखे नगर में समाज विकास और उसके उन्नति के लिए कृत संकल्पित होकर शपथ ग्रहण किए।
उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे छग कांग्रेस शासन के युवा नेता राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त,शकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष  रामकुमार पटेल जिन्होंने सूत सारथी समाज के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सूत सारथी समाज बहुत ही संगठित और सुसंकारित समाज है इस समाज कि मै हमेशा से नजदीक से देखता आया हूं।
उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी को अध्यक्ष बनने कि बधाई देते हुए कहा कि  सरोज एक जुझारू और संघर्षशील सामाजिक कार्यकर्ता है ऐसे व्यक्ति के समाज प्रमुख के हाथो समाज का बागडोर आया है इससे समाज जरूर विकास करेगा मुख्य अतिथि  पटेल ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल  से सूत सारथी समाज के प्रतिनिधि मंडल कि मुलाकात का समय के किए समाज प्रमुखों का नाम भेज गया है बहुत ही जल्द प्रदेश अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्धजनों कि महत्वपूर्ण भेंट और संवाद माननीय मुख्यमंत्री  करेंगे।

 

 

 

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समाज को एक मंच में लाकर समाज विकास खास करके महिलाओं,बालिकाओं और युवाओं के लिए रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम चलने कि बात किए साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात होते ही जाति प्रमाण पत्र बनने कि प्रक्रिया कि सरलीकरण कराने कि जानकारी दिए साथ ही समाज के लिए राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में जमीन आवंटित करवाने और उसमें भव्य सामाजिक भवन के साथ उच्च शिक्षा कि पढ़ाई करने वालें बालक बालिकाओं के लिए सर्व सुविधयुक्त हास्टल निर्माण कराने की बात किए उसके साथ ही धर्मनगरी शिवरीनारायण में सुमंत जी महाराज के नाम पर महनादी में घाट नामकरण और सुमंत भवन बनवाने की प्रक्रिया चालू कर दिए जाने की जानकारी दिए जिस पर उपस्थित समाज प्रमुखों ने प्रदेश अध्यक्ष कि बधाई दिया।।
समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर  एम.आर.बघेल ने भूमि आवंटन के लिए एक लाख आर्थिक सहायता दान के रूप में दिए जाने कि घोषणा किए उसके साथ ही कोरबा से आए समाज सुधारक डॉ.चंद्रसेन सारथी और बूधारू सारथी ने युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए 50 हजार सामाजिक भवन निर्माण के किए 50 हजार और मुख्यमंत्री के महासभा के किए 1 लाख दान स्वरूप देने की घोषणा किए समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

 

 

कार्यक्रम कि समाज के संरक्षक  प्रेम लाल सारथी, डी.आर.सारथी,प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर श्री एम आर बघेल ने संबोधित किया कार्यक्रम को संचालित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी ने एक वर्ष के कार्य योजना का प्रकाशन किए जिसकी सभी ने भुरि भुरि प्रसंशा किए।
उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम सहित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से समाज के संरक्षक  प्रेम सारथी,  डी आर सारथी, छत्तर सिंह बघेल , अशोक सारथी,प्रदेश अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी प्रदेश महासचिव  शिव सारथी प्रदेश कोषाध्यक्ष  गेंद राम सारथी,प्रदेश उपाध्यक्ष , एम आर बघेल  गणेश सोनवानी,  नरेश सामंत, सनातन नाग संगठन सचिव लक्ष्मी नारायण सारथी, दिलीप सारथी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष,रायपुर जिला अध्यक्ष श्री दिलीप सारथी, प्रेम लाल सारथी,पवन बघेल  स्मृति बाला बंछोर, प्रेमलता सारथी,रायपुर जिला सचिव शंकर सारथी, श्रीमती राजकुमारी सारथी,संतोष सारथी, सुरेश सारथी देवचरन सारथी महेंद्र सारथी रमेश सारथी दुजे सारथी,मनोज सारथी पवन सारथी लक्ष्मी नारायण सहित प्रदेशभर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव शिव सारथी ने दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!