संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 दिसंबर को, सद्गुरु सेवा समिति पामगढ़ एवं ग्राम के नवयुवकों के द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया

पामगढ़ । संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 दिसंबर को, सद्गुरु सेवा समिति पामगढ़ एवं ग्राम के नवयुवकों के द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया। जयंती समारोह के अंतर्गत सतनाम भवन पामगढ़ से चलकर चंडी पारा बाजार चौक तक बाबाजी की जयकारा के साथ लगभग 4000 लोगों ने भव्य जुलूस निकाला । जिसमें पामगढ़ मुड़पार ,चंडी पारा के लोगों एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के छात्र छात्राओं ने 5 घंटा चलने वाले जुलूस में जोशोखरोश के साथ भाग लिए। जुलूस वापसी पश्चात सतनाम भवन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। ध्वजारोहण पश्चात लघु मंचीय कार्यक्रम में इंदू बंजारे विधायक पामगढ़ ,रवि शेखर भारद्वाज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जांजगीर, अंबेश जांगड़े पूर्व विधायक पामगढ़, कमला खूंटे पूर्व अध्यक्ष सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़,हीरा प्रसाद खरे पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं कनक राम जोशी ने अपने संबोधन में बाबा जी के संदेश मनखे मनखे एक समान को आज भी प्रासंगिक बताया। इन्होंने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता बनाए रखने बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने तथा नशा से समाज को दूर रहने की बात की । इस अवसर पर शिवदयाल खरे अध्यक्ष सद्गुरु सेवा समिति पामगढ़ राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांजगीर, तहसीलदार साहब, दिनेश थवाईत, सुखराम मधुकर ,संजू खरे ,कृष्णा रात्रे, दूजे राम ज्योति ,रमेश खरे जनपद सदस्य अजय दिब्य, तेरस राम यादव सरपंच पामगढ़, मनोज खरे अधिवक्ता, भगेला राम बंजारे, देवचरण खांडे, भोलाराम भास्कर, केपी यादव पूर्व सैनिक पंकज टांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
जयंती समारोह सभा का संचालन करते हुए चैतराम देव खटकर ने कहां की वर्तमान में छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के आरक्षण 16 प्रतिशत नहीं किए जाने पर इस वर्ग में खासी नाराजगी है आज के जुलूस को शांतिपूर्वक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिला जांजगीर पुलिसकर्मी थाना पामगढ़ के स्टाफ को धन्यवाद दिया एवं कृष्णा रात्रे द्वारा उपलब्ध कराई गई मंच व्यवस्था के लिए भी धन्यवाद दिया गया। सभा बाबा जी की जय कारा के साथ समाप्त किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!