संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा बेहतर प्रदर्शन

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा बेहतर प्रदर्शन

स्व. बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जा रही प्रतियोगिताएं

जांजगीर चांपा 20 दिसंबर 2022/ संभाग स्तर पर 19 से 21 दिसंबर तक स्व. बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम दिवस 19 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में जिले के कुल 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों द्वारा भी बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं।जिला खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के प्रतिभागियों द्वारा प्रथम दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कुमारी काजल कटियारे ने द्वितीय स्थान और 40 से अधिक वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरप्रसाद कटकवार पहले स्थान पर आकर विजेता रहें। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में आनंद पाटले ने द्वितीय स्थान, फुड फेस्टिवल प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में निशा भानु ने द्वितीय, भारतनाट्यम प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में ईशा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, लोकनृत्य प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में जिले के दल ने प्रथम स्थान, हारमोनियम प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में आयुष्मान शर्मा प्रथम स्थान, गिटार प्रतियोगिता में विनोद कुमार ने 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय तथा शास्त्रीयगायन (हिंदुस्तानी) प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कमलेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार सरहुल, बस्तरिहा, लोकनृत्य, राउत नाच अंतर्गत 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में जिले के दल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही तीन दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता अंतर्गत 20 और 21 दिसंबर को भी जिले के प्रतिभागियों द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन दिया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!