कलेक्टर ने की आमनागरिकों से अपील, शिविर का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराए     

 

कलेक्टर ने की आमनागरिकों से अपील, शिविर का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराए

जांजगीर-चांपा 21 दिसम्बर 2022/ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  भारत सरकार ने आधार को लेकर संशोधन किया है जिसके अनुसार शासकीय योजनाओं व सेवाओं  के लाभ लेने हेतु आधार का सत्यापन किया जाना ज़रूरी है। जिसके लिए 8-10 वर्ष पूर्व बने सभी आधार कार्डों का नचकंजम किया जाना है। जिससे भविष्य में सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं का फायदा लेने में हितग्राहियों को किसी प्रकार का परेशानियों का सामना करना न पड़े। इस हेतु कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी आम जन को आधार शिविर का लाभ लेते हुए आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अपील किया है।
इस संबंध में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर ने ऐसे समस्त हितग्राहियों जिनका 8-10 साल पूर्व आधार बना है उनका आधार सेवा केंद्र शिविर के माध्यम से ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट करने, 0-5 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक व मोबाइल अपडेट करने के निर्देश सर्व विभाग प्रमुख को दिये गये।
जिला ई गवर्नेंस जाँजगीर के ई जिला प्रबंधक ने बताया कि सभी को हर 5 साल में एक बार अवश्य ही अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहिए, जिससे आधार डेटाबेस में हितग्राही का फिंगर, रेटिना व दस्तावेज अपडेटेड रहे व शासन की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या न आए। इस हेतु समस्त आधार केंद्रों में आधार शिविर लगाया जा रहा है, हितग्राही अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र में पी ओ आई और पी ओ ए डॉक्युमेंट (पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फ़ोटो इत्यादि) लेकर ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट करवा सकते हैं। इस हेतु 50 रूपये शुल्क निर्धारित है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों का बिखरेगा रंग पहले दिन शण्मुख प्रिया, शरद शर्मा, दूसरे दिन बाबा हंसराज, लखबीर सिंह लक्खा, तीसरे दिन कुमार विश्वास और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति