



अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले 01 आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद
आरोपी कमला के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही की गई।
जांजगीर चांपा। ग्राम कोटमी सोनार की कमला अपने घर मे अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखी है सूचना पर थाना अकलतरा टीम द्वारा रेड कार्यवाही करने पर आरोपी महिला कमला के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में विशेष टीम जांजगीर एवं थाना प्रभारी अकलतरा ओपी कुर्रे प्रधान आरक्षक अनिता पाटले म आर अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।