



पामगढ़। कलेक्टर जनदर्शन 2 जनवरी 2023 को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सह संयोजक डॉक्टर चैतराम देव खटकर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कचंदा में पदस्थ रोजगार सहायक राम लल्ला कुर्मी पिता आनंदराम कुर्मी जोकि पिछले 7 वर्षों से कचंदा में कार्यरत है के विरुद्ध अपर कलेक्टर जांजगीर को भारी भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। रामलल्ला कुर्मी स्थानीय निवासी होने के कारण फर्जी मस्टररोल तैयार कर लाखों की राशि गबन किया है । जिसमें प्रमुख रुप से सतनारायण दिवाकर पिता रामाधार ,सतरूपा पति संतोष दिवाकर, शिवकुमार पिता भागवत, भास्कर पिता श्याम सुंदर के नाम चमरी खनती व झगराही तालाब गहरीकरण 2019-20 में भारी फर्जी मस्टररोल बनाकर राशि डकार ली गई । ग्राम पंचायत में भय का वातावरण तैयार कर डरा धमका कर अपना अवैध कार्य पूरा कर लेता है । इस संबंध में कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ को एवं एवं जिला कार्यालय को सूचना दी गई है । परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे उसका मनोबल बढ़ गया है एवं अवैध कार्य बढ़ गए हैं । ग्राम पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से 24 -3 -2021 को प्रस्ताव पारित किया गया कि रोजगार सहायक को स्थानांतरित कर दंडित किया जाए। ग्राम के सैकड़ों लोगों ने शिकायत ज्ञापन में हस्ताक्षर किया है । जिसने प्रमुख निम्न लोगों ने उपस्थित होकर जनदर्शन में आवेदन दिया है। कौशल प्रसाद कश्यप ,,अमृतलाल कश्यप मंगल प्रसाद अजगले, राजेंद्र, गोविंद यादव, भोलाराम कश्यप, भोला राम यादव, बोधराम, लालू केवट एवं उत्तम कुमार हैं।