शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में नैला पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से अपहृता को किया गया बरामद
आरोपी को दिनांक 10-01-23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी राजेश कुमार कश्यप के विरुद्ध धारा 363,366,376 IPC 6 POCSO Act पंजीबद्ध

 

जांजगीर चांपा।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की चौकी नैला क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 05.01.23 को रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 04.01.23 को इसकी नाबालिग पुत्री को भाठापारा नैला निवासी राजेश कश्यप बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/23 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। नाबालिक बालिका का कथन लेने पर आरोपी राजेश कश्यप द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी राजेश कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी भाठापारा नैला को दिनांक 10.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना कुजूर, सहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा एवं आरक्षक जितेश राजपूत का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

पहले घरेलू उपयोग के लिए लगाते थे सब्जियां, आज जिले के गौठानों में बड़े स्तर पर हो रहा उत्पादन बाड़ी विकास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती, खुल गए नए आय के रास्ता