



मेन रोड को चक्का जाम करने वाले 06 आरोपीगण चढे पुलिस के हत्थे थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों द्वारा दिनांक 26.12.22 को पनोरापारा बुडगहन मेन रोड पर चक्का जाम कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था
आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,341 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर चांपा । सुबह पनोरापारा बुडगहन मेन रोड में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी जिसके कारण उनके परिजनो द्वारा रोड को दोनो तरफ से जाम कर दिया था किसी को भी आने जाने नही दे रहे थे अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहे थे पुलिस द्वारा समझाइश देने पर नहीं मान रहे थे दोनो तरफ गाडियों की लंबी लाईन लगी थी जिसके कारण वहां पर उपस्थित लोगों को परेशानी हो रही थी। विरू भास्कर , कौषल प्रसाद डहरिया ,कामोद्र सिंह डहरिया, अविनाष भारद्वाज रामलखन रात्रे , राजेन्द्र सिंह डहरिया व अन्य लोग धनगांव चौकी मल्हार एवं दीपका हरदी बजार में रहने वाले अन्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 05-06 घंटो तक चक्काजाम किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अप.क्र. 504/2022 धारा 147,341 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी 01 विरू भास्कर उम्र 23 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना हरदीबजार जिला कोरबा 02 कौशल प्रसाद डहरिया उम्र 56 वर्ष निवासी धनगांव पो ओख थाना मल्हार जिला बिलासपुर 03 कामोन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी उर्जानगर दीपका कालोनी थाना दीपका जिला कोरबा 04. अविनाश भारद्वाज उम्र 27 वर्ष निवासी बरगंवा थाना अकलतरा 05. रामलखन रात्रे उम्र 47 वर्ष निवासी हरदीबजार जिला कोरबा एवं 06. राजेन्द्र सिंह डहरिया निवासी धनगांव थाना मल्हार जिला बिलासपुर को दिनांक 10.01.23 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा , प्र.आर.शरीफुदिन खान , प्र.आर. केदार साहू एवं आर. लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।