छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन के लिए तहसीलदार को किया आमंत्रित

पामगढ़।   छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील इकाई पामगढ़ की मासिक बैठक सतनाम भवन में 11 जनवरी को हुई। बैठक में पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को तमनार में विशेष भव्यता के साथ संपन्न हुई इसकी जानकारी उपस्थित पेंशनरों को दी गई। चारों जोन के प्रभारियों को विशेष दायित्व सौंपे गए। जिसमें 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व एवं नववर्ष मिलन समारोह शिवरीनारायण स्थित चौपाटी में आयोजन की तैयारी करने को कहां गया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार पामगढ़ को आमंत्रित किया गया। पामगढ़ में पेंशनर भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने तहसीलदार महोदय से चर्चा की गई। विगत 2 साल से यह मांग पेंशनर संघ द्वारा किया जा रहा है जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए इस प्रकरण को निपटाने की बात कही । बैठक में प्रांताध्यक्ष डॉ डीपी मनहर ने राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन की गतिविधियों, आजीवन सदस्यता तथा मार्च 2023 में दिल्ली में होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की। पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय जगत सिंह बैस जी के स्थान पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव मार्च में होने, आजीवन सदस्यता शुल्क जो पूर्व में मात्र ₹100 था उसे एसोसिएशन द्वारा ₹300 किए जाने की जानकारी दी गई । साथ ही जो सीनियर सिटीजन मार्च में दिल्ली जाने को तैयार होंगे उन्हें जानकारी देने को कहा गया। पेंशनरों को 80 वर्ष की उम्र पश्चात 20% अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की समस्या ना आए इसलिए यथा समय आवश्यक जानकारी के साथ संबंधित बैंक शाखा तथा संघ को अवगत कराने को कहा गया। जिस किसी पेंशनर को अभी तक पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हुई हो तत्काल जानकारी देने को कहा गया‌। बैठक में डॉ डीपी मनहर प्रांताध्यक्ष, एस एल आदित्य, एचपी खरे, अमृतलाल कश्यप, चैतराम देव खटकर ,ठंडा राम मिरी, वेद राम यादव, रेशम लाल यादव, होरी लाल आदित्य, बीएल भारद्वाज ,केबी यादव, निगोराय मिरी,टीआर रात्रे , जेएल साहू, बिहारी लाल भारद्वाज ,दिलेराम कांठे,नारायण प्रसाद सूर्जे, रूद्र गिरी गोस्वामी, सोनाराम यादव, नीलकंठ खरे, बेदराम महिपाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!