



चोरी के 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में चाम्पा पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध अपराध क. 40 / 2023 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी मनोज सारथी को दिनांक 14.01.23 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
जांजगीर चांपा। वेदराम बरेठ निवासी सिवनी द्वारा थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने नये घर में घरेलू सामान हण्डा, फावडा, कुदाली एवं सरिया को रखा था जहा ताला लगाकर अपने पुराने घर में रहते थे दिनांक 13.01.23 को अपने नये घर गया तो देखा कि इसके घर में रखे हण्डा, फावड़ा कुदाली, सरिया को कोई अज्ञात चोर चोरी ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क. 40 / 2023 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान आरोपी मनोज सारथी उर्फ घुनाउ उम्र 34 वर्ष निवासी सारथी मोहल्ला सिवनी चांपा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये हण्डा, फावडा, कुदाली, सरिया कुल कीमती 5000 रूपये को बरामद कर आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर अनिल अजगल्ले, राकेश तिवारी आर. गौरी शंकर राय, डिकेश्वर साहू एवं पदमराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा