चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में अकलतरा पुलिस को मिली सफलता
आरोपी द्वारा 17 दिसम्बर की रात्रि सुने घर मे घुसकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
आरोपी के कब्जे से चोरी किये हुए नगदी रकम 4600 रुपये किया गया बरामद
आरोपी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल को दिनाँक 15.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

जांजगीर चांपा।  धनीराम बंजारे निवासी अर्जुनी ने दिनांक 19 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17 दिसंबर 2022 की रात्रि को इनके गांव में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया था जिसमें इनका पूरा परिवार शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति इनके मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर पकरिया निवासी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर घुसकर 14000 चोरी करना स्वीकार किया गया जिस पर उसके कब्जे से ₹4600 को बरामद किया गया एवं शेष राशि को खर्च करना बताया गया।
आरोपी ओम प्रकाश साहू उर्फ साहिल उम्र 30 साल निवासी पकरिया थाना अकलतरा मूल निवास भाटापारा बलोदा बाजार को दिनाँक 15.01.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
चोरी का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक ओपी कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक विवेक ठाकुर एवं मनभावन पटेल का योगदान रहा

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]