सेटरिंग प्लेट चोरी करने वाले 03 कबाड़ चोर गिरफ्तार

सेटरिंग प्लेट चोरी करने वाले 03 कबाड़ चोर चढ़े, मुलमुला पुलिस के हत्थे
आरोपियों के कब्जे से 31 नग सेंटरिंग प्लेट कीमती 22000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी कीमती 100000 रुपये कुल कीमती 122000 रुपये किया गया बरामद
आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्र. 01/2 धारा 41 (1-4) जा.फौ. / 379,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा।  थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा एवं स्टाफ को सेक्टर चेक गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन टाटा AC छोटा हाथी बाड़ीनुमा रंग लाल क्रमांक सीजी 04 MJ 0657 की डाला में हरे रंग की पालीथीन से ढकी हुई मुलमुला की और जाते हुए मिला गाड़ी का पीछा करते हुए त्रिमूर्ति चौक के पास रूकवाया गया उक्त वाहन के केबिन में चालक सहित दो अन्य व्यक्ति बैठे मिले जिनसे वाहन में रखे सामान सेंटरिंग प्लेट लोहा युक्त के संबंध में पूछताछ किया गया जो उक्त वाहन में रखे 31 नग सेटरिंग प्लेट के संबंध में गोल मोल जवाब देते हुए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी कमांक सीजी 04 MJ 0657 कीमती 1,00,000 रूपये 03 नफर आरोपी सग जप्त शुदा 31 नग लोहा युक्त सेटरिंग प्लेट कीमती 22,000 रूपये, जुमला कीमती 1,22,000 रूपये बरामद किया गया।
आरोपी 1. कौशल कुमार डहरिया उर्फ गोपू उम्र 26 वर्ष निवासी खपरी वार्ड नं. 04 थाना कुम्हारी जिला दुर्ग (छ0ग0) 2. भोला गेन्डरे उम्र 24 वर्ष निवासी डुलडुला वार्ड क 03 थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार (छ0ग0) 3. रामोतार जाटव उम्र 52 वर्ष निवासी चक चन्दोखार वार्ड नं. 18 थाना एडोरी जिला भिण्ड (म.प्र.) का कृत्य धारा 41 (1-4) जाफौ, 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा, सउनि के.आर. साहू आरक्षक राजा रात्रे, राजेन्द्र राठौर एवं अंजनी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!