दहेज मृत्यु के प्रकरण में आरोपी पति एवं ससुर गिरफ्तार

दहेज मृत्यु के प्रकरण में आरोपी पति एवं ससुर चढे बलौदा पुलिस के हत्थे
प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालिका को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 27/२३ धारा 304बी, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी पति रितेश कुर्रे एवं ससुर रामकिसुन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

जांजगीर चांपा।  थाना बलौदा के मर्ग क्रमांक 06/23 की जांच के दौरान मृतिका के माता पिता एवं गवाहों के कथनों के आधार पर मृतिका शिवानी की मृत्यु उसके उसके पति रितेश कुर्रे ,ससुर रामकिशून एवं अन्य के द्वारा दहेज कम लाने एवं मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने की बात पर से मानसिक रूप से प्रताडित होकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 27/२३ धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण नवविवाहिता की मृत्यु से संबंधित होने से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना बलौदा से विशेष टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आरोपी पति रितेश कुर्रे एवं रामकिसुन को विधिवत गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालिका को बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार , प्र.आर. अरूण कौशिक, म.प्र.आर. राजकुमारी मार्को एवं आर. दिलीप माथुर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!