अव्यवस्थित रूप से मेन रोड पर खड़ी भारी वाहन पर की गई कार्यवाही

अव्यवस्थित रूप से मेन रोड पर खड़ी भारी वाहन पर की गई कार्यवाही
धारा 283 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन भी किया गया

जांजगीर चांपा।  टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मैन रोड बलौदा पर यादव होटल के पास ट्रेलर कमांक CG 12 BJ 1568 के चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर अव्यवस्थित रूप से गलत साईड में खड़ा किया था जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी।
जिस पर थाना बलौदा में अप0क0 31 / 23 धारा 283 भादवि कायम कर ट्रेलर कमांक CG 12 BJ 1568 को जप्त कर आरोपी चालक शंकर शर्मा निवासी गुरसिया थाना बागों जिला कोरबा को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer