मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ

 

मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ

जांजगीर-चाम्पा 25 जनवरी 2022/ जांजगीर चांपा जिला कार्यालय परिसर में 25 जनवरी को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर के द्वारा अधिकारीयों और कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, संयुक्त कलेक्टर गुड्डू लाल जगत,  वाहिदुर्हमान शाह सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

पहले घरेलू उपयोग के लिए लगाते थे सब्जियां, आज जिले के गौठानों में बड़े स्तर पर हो रहा उत्पादन बाड़ी विकास योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती, खुल गए नए आय के रास्ता