शराब के नशे में मारपीट करने एवं पैसे की मांग करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में मारपीट करने एवम पैसे की मांग करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता
आरोपी घटना दिनाँक से फरार था
प्रकरण में 01 अन्य आरोपी कौशल कश्यप को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
आरोपी नवधा पटेल को दिनांक 25 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

जांजगीर चांपा।  संतोष यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बनारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 /01/ 2023 की रात्रि 10:20 अपने बस क्रमांक सीजी 11DB 9909 को अपने प्लांट के एक कर्मचारी को पुटपुरा तिराहा से लेने के लिए खड़ा किया उसी दौरान हाइवा का चालक बस से सटाकर चिपकाते हुए आगे निकाला जिससे प्रार्थी के बस को खरोच आई जिस पर उन्होंने आपत्ति किया तब चालक नवधा पटेल और उसके साथी सीजी 12AU 8564 का चालक कौशल कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी लहंगा थाना बाराद्वार दोनों एक राय होकर हमारी गाड़ी को तुमने क्षति पहुंचाया है पैसा दो कह कर शराब के नशे में अवैध रूप से पैसे की मांग कर लाठी डंडा से प्रार्थी संतोष यादव को मारकर सिर में चोट पहुचाये जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 57/2023 धारा 294 ,506, 327, 34 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी कौशल कश्यप को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है एवं आरोपी नवधा पटेल घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी नवधा पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी उमरेली पटेल पारा उरगा जिला कोरबा को दिनांक 25 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर सिंह एवं आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों का बिखरेगा रंग पहले दिन शण्मुख प्रिया, शरद शर्मा, दूसरे दिन बाबा हंसराज, लखबीर सिंह लक्खा, तीसरे दिन कुमार विश्वास और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति