कुटराबोड़ के मल्लखंब खिलाड़ियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

कुटराबोड़ के मल्लखंब खिलाड़ियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
पामगढ़ । मल्लखंब के खिलाड़ियों को कलेक्टर ने किया सम्मान,इन सभी बच्चों को कलेक्टर व एस पी विजय अग्रवाल के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर ने गणतंत्र दिवस के ठीक दो दिन पूर्व जांजगीर मुख्यालय परेड ग्राउंड पर मल्लखंब प्रदर्शन करने के लिए कहा था, परेड ग्राउंड में बच्चों ने अपना शौर्य दिखाया।उपस्थित गण बच्चों के हैरतंगेज कारनामे को देखकर मंत्र मुग्ध होते रहे।वहीं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शिक्षक व कमेटी मेंबर सनोद कुर्रे को कहा इन बच्चों को हर संभव नए खेल उपकरण प्रदान किया जाएगा।जिससे इन खिलाड़ियों के खेल कौशल में और भी वृद्धि होगी।ज्ञात हो ये सब खिलाड़ी पामगढ़ के समीप कुटराबोड़ में जिला मल्लखंब एसोसियेशन के बैनर तले विगत पांच सालों से कोच पुष्कर दिनकर ,प्रभात, अकलेश नारंग से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।जिला मुख्यालय में इन बच्चों को सनोद कुर्रे,प्रभात,अमित,प्रीति और शीतल खांडे ने अपने नेतृत्व में शिरकत करवाया।बच्चे कलेक्टर सिन्हा से पुरस्कार पाकर बेहद खुश है।वहीं शाम को पामगढ़ एसडीएम ने मल्लखंब अखाड़ा आकर खेल मैदान का अवलोकन किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer