जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

 

जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा 31 जनवरी 2023/ नवपदस्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कार्य सम्पादन किये जाने के लिए जिले के समस्त स्कूल एवं आंगनबाड़ी के 100 गज के दायरे तक तम्बाकू बिकी एवं सेवन प्रतिबंध सुनिश्चित करना, सभी सार्वजनिक स्थलों को तम्बाकू मुक्त करना, प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन के तहत् चालानी कार्यवाही, सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालय में तम्बाकू मुक्त जोन हेतु प्रचार-प्रसार एवं स्कूलों एवं कॉलेजों के 100 गज के दायरे में यलो लाईन का दायरा सुनिश्चित करने समस्त विभागों को तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2023 के संबंध में भी अंतर्विभागीय बैठक ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बच्चों को सामने बैठाकर दवा का सेवन कराये एवं 15 मिनट तक निगरानी में रखें, किसी भी प्रकार की प्रतिकुल घटना पर कंट्रोल रूम में तत्काल सूचना देकर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन करते हुए शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. जागृति द्वारा बताया गया कि 10 फरवरी 2023 को 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक की दवा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, पालिटेक्निक इंस्टिट्यूट, आई.टी.आई. तथा कालेज (प्रथम वर्ष) के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक की दवा खिलाई जाएगी एवं मॉप-अप दिवस में छुटे बच्चों को 15 फरवरी 2023 को दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बताया कि जिले में 01 से 19 वर्ष के 401130 बच्चों को कृमिनाशक की दवा खिलाई जायेगी। 10 फरवरी को 1807 स्कूल एवं 1354 आगंनबाड़ी केन्द्रों में तथा समस्त तकनीकी संस्थानों में दवा दी जायेगी। कार्यक्रम के आवश्यक तैयारी हेतु विकासखण्ड स्तर में प्रशिक्षण 02 फरवरी से प्रारंभ होगी तथा सभी विकासखण्डों में दवा एवं लॉजिस्टिक 01 फरवरी 2023 तक पंहुचा दिया जाएगा। प्रतिकूल घटना की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, ए.एन.एम. तथा सेक्टर चिकित्सा अधिकारी को दी जाए। जो बच्चा बीमार है या अन्य किसी भी प्रकार की दवा ली जा रही है, उन बच्चों को यह दवा नहीं दिया जाना है। 10 फरवरी 2023 के छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस 15 फरवरी 2023 को कृमिनाशक की दवा दी जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!