तीन सवारी चलने वाले 62 वाहन चालको से 35600 रुपये के मोटरयान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

दोपहिया वाहनों में तीन सवारी चलने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
थाना नवागढ, पामगढ़ एवं शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में किया गया कार्यवाही
तीन सवारी चलने वाले 62 वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया किया गया
मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत कुल 100 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 35600 रूपये समन शुल्क लिया गया।

जांजगीर चांपा । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 100 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मो.सा. मे तीन सवारी चलने वाले 62 वाहन के चालकों से 18600 रूपये, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये जाने पर 12 वाहन के चालको से 3600 रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किग में वाहन खड़ी करने वाले 05 वाहन के चालको से 1500 रूपये, वाहन मे नम्बर प्लेट अस्पष्ट लिखे 05 वाहन के चालक से 1500 रूपये, वाहन का हेडलाईट आधा काला नही होने के 11 वाहन के चालक से 3300 रूपये, बिना रजिस्ट्रेशन कराये वाहन चलाते पाये गये 01 वाहन के चालक से 2500 रूपये, वाहन का पीयूसी नही पाये जाने से 02 वाहन के चालक से 600 रूपये, तेत गति से वाहन चलाते पाये गये 02 वाहन को चालको से 4000 समन शुल्क लिया गया है।
वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने मो.सा. मे तीन सवारी नही चलने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, निधारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने अपने वाहन का कागजात साथ रखकर चलने की समझाईस दी जा रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer