



आरोपी से 2350 रुपए नगद एक पेन और सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज को किया गया जप्त
आरोपी के विरुद 4 (क) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पामगढ़। थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद में सट्टा पट्टी खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी राजूराम धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगाकोहरौद के कब्जे से 2350 रुपए नगद, एक पेन और सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज को जप्त किया गया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मांत्रे,प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक अनुज खरे, रज्जू रात्रे, श्याम सरोज ओगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।