छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ की भवन का हुआ भूमि पूजन

पामगढ़। छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ 1881/2007 तहसील इकाई पामगढ़ के द्वारा संघ के कार्य कलापों के लिए भवन निर्माण की मांग को संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग द्वारा मुख्य नहर मार्ग से आईटीआई पहुंच मार्ग, बीएसएनएल टावर के सामने भूमि आवंटित किया गया। जिसकी भूमि पूजन 09 फरवरी को तहसीलदार अश्विनी चन्द्रा , पटवारी पंचराम वस्त्राकार तथा छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ तहसील इकाई पामगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ किया । साथ ही साथ भूमि आवंटन पर राजस्व विभाग को पेंशन धारी कल्याण संघ तहसील इकाई पामगढ़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ डीपी मनहर प्रांताध्यक्ष, एचपी खरे जिला प्रतिनिधि, दामोदर प्रसाद शर्मा तहसील अध्यक्ष, होरी लाल आदित्य कार्यकारी अध्यक्ष, रेशम लाल यादव, सोना राम यादव, बेदराम यादव, कुमुद लाल चंदेल, चैतराम देव खटकर,केबी यादव, अमृतलाल कश्यप, ठंडा राम मिरी, टीआर यादव, फिरंगी लाल पटेल, विष्णु प्रसाद, मिठाई लाल खांडे, दूजे राम दिव्य, नीलकंठ खरे,बनवाली लाल खांडे एवं टीआर रात्रे उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer