



शिवरीनारायण मेला में चाकू लहराकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी चढ़ा, शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे
आरोपी के कब्जे से लोहे का स्प्रिंगनुमा चाकु किया गया बरामद
आरोपी साहिल अली के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी को दिनांक 12.02.23 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
जांजगीर चांपा। शिवरीनारायण मेला में नगर पंचायत के सामने एक व्यक्ति द्वारा स्प्रिंगनुमा चाकु निकालकर मेला देखने आए लोगों को डरा धमका रहा है जिस पर तत्काल मेला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुँचे जहाँ आरोपी हाथ में स्प्रिंगनुमा चाकु लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल अली उम्र 19 वर्ष निवासी बिलाईगढ बंगलाभाठा थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ का रहने वाला बताया जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का स्प्रिंगनुमा चाकू बरामद कर आरोपी के विरूध थाना शिवरीनारायण में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी साहिल अली निवासी बिलाईगढ बंगलाभाठा को दिनांक 12.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि रामेश्वर यादव, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, प्र. आर. परमानंद घृतलहरे, आरक्षक लीलाराम साहू, द्वारिका साहू, सुंदर अनंत एवं अर्जुन यादव का सराहनीय योगदान रहा