साप्ताहिक बाजार पामगढ़ में मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,

साप्ताहिक बाजार पामगढ़ में मोबाईल फोन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
आरोपियो के कब्जे से 02 नग मोबाइल फोन कीमती 31000 रुपये को किया गया बरामद
आरोपियो के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 66/22,67/23 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

 

पामगढ़।  गोपाल दास कौशिक निवासी पामगढ़ व चैतराम बनर्जी निवासी डोंगाकोहरौद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की साप्ताहिक बाजार पामगढ़ में सब्जी खरीदने के दौरान आरोपी शेख मुजफर उम्र 19 वर्ष व शेख अकबर अली उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 03 महाराजपुर डाक बंगला थाना तेलझारी जिला साहेबगंज झारखंड द्वारा चोरी करना बताने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिसके कब्जे से 02 नग मोबाइल फोन एक POCO X 2 कंपनी का व दूसरा विवो Y 20G कीमती 31000/- रूपए को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी *शेख मुजफर उम्र 19 वर्ष व शेख अकबर अली उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 03 महाराजपुर डाक बंगला थाना तेलझारी जिला साहेबगंज झारखंड* के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, सउनि शिव चंद्रा, म. प्र.आर. बालमति यादव,राजेश कोसले, अनुज खरे, श्याम ओगरे,भुनेश्वर साहू व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]