मेंला में खंजरनुमा चाकु लहराकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिवरीनारायण मेंला में खंजरनुमा चाकु लहराकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी को दिनांक 14.02.23 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपी के कब्जे से खंजरनुमा लोहे का चाकु किया गया बरामद
आरोपी दिनेश कुमार केंवट के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

 

जांजगीर चांपा।  शिवरीनारायण मेला चौपाटी मिक्की माउस दुकान के पास एक व्यक्ति खंजरनुमा चाकु को लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा है जिस पर तत्काल मेला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुँची जहाँ आरोपी खंजरनुमा चाकु लेकर आम लोगों को डराते धमकाते आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश कुमार केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी मेकरी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का खंजरनुमा चाकु बरामद कर आरोपी के विरूध थाना शिवरीनारायण में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी दिनेश कुमार केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी मेकरी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 14.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि के के कोसले एवं प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!