पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

अकलतरा । ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के वार्ड क्रमांक 05 में तिहारु गोड़ घर से रोहणी सोनी घर तक जनपद सदस्य श्रीमती रनिया प्रकाश केंवट के प्रयास से सीसी रोड लागत राशि तीन लाख रूपये। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यरूप से अकलतरा विधान सभा के पूर्व विधायक एंव उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग चुन्नीलाल साहू ,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सौरभ सिंह बाबा ,मानू टण्डन, प्रकाश केंवट, उपस्थित रहे।ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का श्रीफल एंव फूल मालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुन्नीलाल साहू ने कहा कि मोहल्ला में पक्का सड़क बन जाने से लोगो सुविधा मिलेगी ,प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी गांव गांव में विकास करा रहे है कोटमी सोनार गांव हमारे विधान सभा के सबसे बड़ा गांव है यहां के लोग हमेशा स्मामन दिए है। ग्रामवशियो के मांग पर कोटमी सोनार में अठारह लाख रूपये का नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य पर है जिसे भूपेश बघेल सरकार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।
ग्रामीणों का मांग है कि अकलतरा से क्रोकोडायल पार्क तक टू लेंन सड़क बनवाने जरूर इस मांग को हमारे मुखिया तक पहुँचाऊँगा।
सौरभ सिंह बाबा ने कहा जनपद पंचायत अकलतरा से जो भी कार्य होगा वो पहले कोटमी सोनार में होगा।यहां के जंपनद सदस्य जागरूक है गांव के विकास में मेरा पूरा सहयोग है कोटमी सोनार सीसी रोड,हेण्डपम्प खनन कार्य लगातार हो रहा है कांग्रेस सरकार ग्रामीणों का सरकार है।
इस दौरान राजीव युवा मितान कोटमी सोनार अध्यक्ष कुशल पटेल ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में कमला विनोद केंवट 05वार्ड पंच,रामकुमार केंवट ,तिहारु गोड़,सीताराम केंवट,राजेश पटेल, सूरज पटेल,बुचान धीवर,आनंदराम केंवट,नरेंद्र केंवट,बीएम सोनी,संदीप थवाईत उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!