खेत के कुंआ में लगे टूल्लू पंप चोरी करने गए आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया

 

खेत के कुंआ में लगे टूल्लू पंप चोरी करने गए आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया

आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 379,511 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी राजू उर्फ दीपक सोनवानी को गिरफ्तार कर दिनांक 16.02.2023 को भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर

 

जांजगीर चांपा।  संजय कुमार ओग्रे उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सिंघरीपारा पनोरा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.02.2023 को शाम करीबन 7ः30 बजे प्रार्थी और उसका भतीजा धर्मेन्द्र ओग्रे तथा उसका दामाद भागवत मुडडे कुआ तरफ गये थे उसी समय देखे की हरदीविशाल का राजू उर्फ दीपक सोनवानी जो प्रार्थी के कुआ में लगे हाफ एचपी का टूल्लू पंप को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जिसे देखकर चिल्लाया तो प्रार्थी को देखकर दीपक सोनवानी भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 83/23 धारा 379,511 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में जूर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग पुराना इस्तेमाली प्लास जप्त कर आरोपी राजू उर्फ दीपक सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी विशाल थाना बलौदा को दिनांक 16.02.23 के को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी ,म.प्र0आर,रामकुमारी मार्को आर, हेंमत साहू, सहबाज खान, दिलीप माथुर एवं अहमद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]