सूत सारथी समाज का प्रांतीय बैठक संपन्न लोगो की एकजुटता ही समाज का आधार स्तंभ है – सरोज सारथी

सूत सारथी समाज का प्रांतीय बैठक संपन्न
लोगो की एकजुटता ही समाज का आधार स्तंभ है – सरोज सारथी

बिलासपुर।  रविवार दिनांक 19 फरवरी को सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश स्तरीय एवं बिलासपुर जिले का सम्मिलित बैठक समाज के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें बैठक के 18 एजेंडे रखे गए थे। कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के आराध्य गुरु ब्रह्मर्षि सूत जी महराज एवं आदि पुरुष सुमंत जी महाराज के तैल चित्र में अध्यक्ष सहित समाज के सभी पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजनों ने पूजा अर्चना माल्यार्पण उपरांत प्रदेश के संरक्षक  प्रेम लाल सारथी, दाऊ राम सारथी , अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी एवं प्रदेश महासचिव  शिव सारथी सहित सभी प्रदेश एवं जिला ग्राम के प्रबुद्धजनों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत बैठक के सभी एजेंडे में गंभीर चिंतन विचार कर सभी एजेंडे पारित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री   भूपेश बघेल जी के मुख्य अतिथि में समाज का सम्मेलन एवं नव युवक युवती परिचय सम्मेलन किए जाने,समाज कल्याण के लिए संचालित मासिक शुल्क के लिए नए बैंक अकाउंट खुलवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के किए लीगल टीम गठन करने ,प्रदेश युवा कमेटी एवं महिला कमेटी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
आज के इस बैठक को मुख्यरूप से समाज के संरक्षक  प्रेम लाल सारथी, दाऊ राम सारथी अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश सोनवानी,पूर्व जिला अध्यक्ष  ईश्वर सोनवानी, बलराम सारथी रतनपुर, शारदा सारथी, ने संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष  सरोज कुमार सारथी ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को एक जुटता के साथ बिना गुटबाजी के समाज विकास और युवाओं के रोजगार परक योजनाओं के साथ बालिका शिक्षा,रोजगार और महिला उत्थान के किए बढ़ चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने समाज के लोगों से समाज में अधिक से अधिक दान देने की भी मांग किए ताकि समाजिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष  गणेश सोनवानी जी ने युवाओं से समाज को ज्यादा अपेक्षा होने की बात कही साथ ही युवाओं का ऊर्जा समाज के सार्थक कार्य में लगाने की अपील किया।
संरक्षक  दाऊ राम सारथी एवं  प्रेम लाल सारथी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के कार्यों की जमकर तारीफ किया तथा पूर्व कमेटी के आधा अधूरे कार्य कि जल्द पूरा करने की बात कहे।
रतनपुर के समाज के मुखिया  बलराम सारथी ने युवक युवती यो को समाज के अंदर ही स्वजातीय विवाह के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश सचिव  रश्मि बघेल ने समाज में महिला पुरुष में समानता स्थापित करके कार्य करने कि बात कही।
आज के इस पूरे बैठक को प्रदेश के महासचिव  शिव सारथी ने संचालित किया।
आज के बैठक में मुख्य रूप से समाज के संरक्षक  दाऊ राम सारथी  प्रेम लाल सारथी प्रदेश अध्यक्ष सरोज कुमार सारथी प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश सोनवानी ,राजकुमार सारथी,प्रदेश महासचिव शिव सारथी सारथी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  राजकुमार सारथी प्रदेश सचिव  रश्मि बघेल शारदा सारथी राजेश सारथी सूरज बली सारथी  गुलाबी सारथी  ईश्वर सोनवानी  मनहरण भास्कर  संत सारथी दुर्गेश सारथी आनंद सारथी सुनील सारथी, संदीप सोनवानी राजा सोनवानी राहुल सारथी हरीश सारथी बाली सारथी, करण सारथी,दिनेश सारथी, अनुराग सारथी राजू सारथी अनीता सोनवानी सुनीता सोनवानी संध्या सारथी सुनील दत्त सारथी हेमा सारथी श्यामा सारथी विमला सारथी संतोष सोनवानी राजेंद्र सारथी विनोद सारथी बलराम सारथी मनोज सारथी होरीलाल बिहारीलाल राम सारथी शंकर सारथी शिवकुमार सारथी सुरेश सारथी राजू सारथी राधेश्याम बलराम धर्म सारथी सौदागर रामू सारथी बड़कू मुन्ना नंदू सारथी छेदीलाल संतोष राकेश सारथी हीरा सारथी बाबूलाल सोहन सारथी बच्चू लाल सत्संग सोनवानी विक्की सारथी जय सारथी बबलू सारथी विजय सारथी शुभम सोनवानी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला एवं पुरुष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!