



दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफतारी हेतु निर्देश दिया गया था
आरोपी पति मुस्तफा अली के विरूद्ध दहेज मृत्यु धारा 304बी,34 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी को दिनांक 20.02.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी
पामगढ़। नाजनीन परवीन उम्र 28 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ की निवासी थी, मृतिका की शादी आरोपी मुस्तफा अली से करीबन 02 वर्ष पूर्व हुयी थी। दिनांक 16.02.23 को अपने घर के कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग कायम कर जांच की गई। मृतिका नव विवाहिता होने से उनके परिजन एवं गवाहों का कथन लिया गया जिसमें पाया गया कि मृतिका का पति मुस्तफा अली उम्र 31 वर्ष एवं 01 अन्य मिलकर मृतिका को दहेज के नाम से प्रताड़ित करते है जिसके सम्बन्ध में मृतिका द्वारा अपने परिजन को मृत्यु के पूर्व फोन कर बतायी थी। आरोपी पति मुस्तफा अली व 01 अन्य द्वारा मृतिका से रूपये की मांग कर शारीरिक, मानसिक आर्थिक रूप से प्रताडित करते थे,जिसमे परेशान होकर नवविवाहिता द्वारा दिनांक घटना को फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी मुस्तफा अली उम्र 31 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरूध्द अपराध क्रमांक 73/23 धारा 304बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी मुस्तफा अली के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 20.02.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप, उप निरी. सनत कुमार मांत्रे थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि शिव चंद्रा, आरक्षक उमेश दिवाकर, शिव राय सागर,अनुज खरे, महिला सैनिक आरती भर्ती एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।