महीने की हर 5 तारीख को जन्म-मृत्यु का मासिक प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

महीने की हर 5 तारीख को जन्म-मृत्यु का मासिक प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा 21 फरवरी 2023/ जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। कलेक्टर चौधरी ने निर्देशित किया कि श्रम विभाग तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर लाभान्वित करने के दौरान निर्धारित प्रमाण पत्रों की सूक्ष्मता से जांच की जाए और सभी सीईओ, सीएमओ और बीएमओ माह के प्रत्येक 05 तारीख तक जन्म-मृत्यु पंजीयन का मासिक प्रतिवेदन जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग की उपसंचालक पायल पांडे द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त ग्रामीण, नगरीय एवं शासकीय/निजी चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु ऑनलाईन पंजीयन का कार्य 100 प्रतिशत इकाईयों में जनवरी 2021 में सुचारू रूप से संचालित है। बैठक में मासिक प्रतिवेदन जन्म-मृत्यु पंजीयन के सांख्यिकी भाग प्रारूप 1, 2 एवं 3 को जिला कार्यालय में जमा करना एवं वैधानिक (विधिक) भाग को पंजीयन में अनिवार्यतः संधारित कर सुरक्षित रखने, पंजीयन इकाईयों द्वारा जन्म-मृत्यु की घटना का ऑनलाईन पंजीयन किये जाने पर सीआरएस पोर्टल पर जनरेट पंजीयन क्रमांक को विधिक एवं सांख्यिकी भाग में अंकित करने, ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन एवं कोटवारों से समन्वय स्थापित कर जन्म मृत्यु की घटनाओं को निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत ऑनलाईन पंजीयन करने, मृत्यु के कारणों का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र फार्म-4 में समस्त शासकीय, निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स द्वारा मासिक प्रगति प्रतिवेदन के साथ अनिवार्यतः भेजने, धारा 13(2) एवं 13(3) के तहत् जन्म – मृत्यु पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधितों द्वारा त्वरित निराकरण करने, जन्म-मृत्यु पंजीयन से प्राप्त आय को रजिस्ट्रार द्वारा प्रत्येक तिमाही (माह-मार्च, जून. सितंबर एवं दिसंबर) में चालान की मुख्य शीर्ष – 1475 अन्य आर्थिक सेवाएं में जमा कर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को चालान की छायाप्रति उपलब्ध कराने, पुलिस थानों में वर्ष 2008 के पूर्व जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित समस्त अभिलेखों को जिला कार्यालय में जमा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!