परीक्षा दिलाने गई छात्रा का रास्ता रोककर छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

परीक्षा दिलाने गई छात्रा का रास्ता रोककर छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को गिधौरी से किया गया गिरफ्तार
आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) को दिनाँक 24 फरवरी 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया

 

जांजगीर चांपा।   24 फरवरी 23 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.02.23 को परीक्षा दिलाने कालेज गई थी। दोपहर 01:00 बजे परीक्षा दिलाकर कालेज से बाहर निकली तो कालेज के सामने मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी बुरी नियत से रास्ता रोककर हाथ पकडकर छेडछाड किया एवं विरोध करने पर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 341, 354, 294, 323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी के गिधौरी थाना के आसपास घूमने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) को पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया।
आरोपी मेघनाथ ऊर्फ पप्पू केंवट निवासी खपरीडीह थाना गिधौरी टुण्डरा जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) को दिनांक 24.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक रविंद्र अनंत, सउनि के के कोसले, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप एवं आरक्षक सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]