जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया में आयेगी गति कलेक्टर ने किया प्रस्तावित मेडिकल कालेज स्थल का निरीक्षण

जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया में आयेगी गति कलेक्टर ने किया प्रस्तावित मेडिकल कालेज स्थल का निरीक्षण

प्रकरण तैयार कर अग्रिम आधिपत्य सौंपने तहसीलदार, एसडीएम को दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 01 मार्च 2023/ जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्दी ही पूरा होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में दी गई मेडिकल कालेज की सौगात को पूरा करने शासन एवं जिला प्रशासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं अपर कलेक्टर एस. पी वैद्य ने आज जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कुटरा में प्रस्तावित मेडिकल कालेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रस्तावित मेडिकल कालेज हेतु चयनित स्थल के संबंध में एसडीएम जांजगीर नंदिनी कमलेश साहू और तहसीलदार पवन कोसमा को निर्देशित किया कि संचालक स्वास्थ्य सेंवाएं को भू-आबंटन हेतु प्रकरण तैयार कर अग्रिम आधिपत्य सौंपने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जिले में प्रवास के दौरान यहां के जनप्रतिनिधियों की मांग पर मेडिकल कॉलेज खोलने की सहमति जताई थी। कलेक्टर  चौधरी ने कहा है कि जिले के नागरिकों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया हो, यह उनकी प्राथमिकता में है। जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्थल संबंधित कोई समस्या न हो, इसके लिए जांजगीर तहसील अंतर्गत ग्राम कुटरा में लगभग 125 एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया गया है। अब इसे संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन को आबंटन के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके साथ ही स्थल तक पहुचने के लिए मार्ग का चयन करने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गांव के सरंपच भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer