



08 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ एक आरोपी को थाना बलौदा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी सुनील कुमार भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ठडगाबहरा थाना बलौदा को दिनाँक 02.03.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
जांजगीर चांपा। मुखबिर से सूचना मिला कि ठडगाबहरा निवासी सुनील कुमार भारद्वाज अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब रखकर बिक्री कर रहा है, जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी सुनील कुमार भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ठडगाबहरा थाना बलौदा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी सुनील कुमार भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ठडगाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को दिनांक 02.03.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर , संजय शर्मा ,प्रमोद महार म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को खान , आर. , संतोष रात्रे, जितेन्द्र कुर्रे , सत्यप्रकाश भारद्वाज, चंद्रकांत कश्यप एवं प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।