



पामगढ़ जनपद पंचायत सीईओ ने किया पदभार ग्रहण
पामगढ़। ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर सुश्री प्रज्ञा यादव ने पदभार ग्रहण किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं का निराकरण करना और साथ ही अधिकारी कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर काम करना एवं शासन की योजनाओं का लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम करूंगी यहां की सबसे बड़ी समस्या गाड़ी पार्किंग की है जिनको व्यवस्थित कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । जनपद में नये सीईओ आने से विभागीय कामों को गति मिलेगी साथ ही विभाग के अधिकारी कर्मचारियों खुशी जाहिर की है।