



पंचायत भदरा में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति भदरा
पामगढ़। ग्राम पंचायत भदरा में वृद्ध दिवस गांव की11 बुजुर्ग सियान शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं गोद भराई गर्भवती 6महिलाओ को शाल और श्रीफल भी फल वेगरह देकर कार्यक्रम सफल बनाया गया आयोजन किया गया जिसमे
मुख्यातिथि के रूप मे पुष्पा उमेश प्रधान जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 रविंद्र सिदार सरपंच भदरा
शिव खूंटे एवं पंच गण एवं गांव के सियान लोग का उपस्तिथित रहा पुष्पा उमेश प्रधान हमेशा अपने क्षेत्र मे चाहे शिक्षा का हो स्वस्थय को लेकर हो या क़ृषि को लेकर हो या रोजी रोजगार हमेशा से अपने क्षेत्र मे और पूरा पामगढ क्षेत्र मे जरूरत के हिसाब से हमेशा समाज हित के कार्य तत्पर रहता है आज कर्यक्रम का जिसका आयोजन ग्राम स्वास्थ्य स्वछता समिति भदरा जिसमे मुख्य रूप से नर्मदा निराला एम. टी. एवं उनके सहयोगी मितानिन दुर्गेश काठे ज्योति काठे बसंती बंजारे सविता पाटले उर्मिला पाटले पांचो बाई पत्रवानी एवं गांव की समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।