



होली के पूर्व शांति समिति का बैठक जनपद पंचायत में हुआ संपन्न
पामगढ़। होली पर्व को लेकर पामगढ़ में शांति समिति का बैठक हुआ बैठक में मुख्यालय के अनु विभागीय अधिकारी ने गांव के सभी सरपंचों को किसी भी अप्रिय घटना एवं वाद विवाद से बचने का आग्रह किया पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार पेट्रोलिंग हर गांव में जाकर करता रहेगा उसके साथ ही ड्रोन कैमरा सीसीटीवी कैमरा से भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी अधिकारियों ने आम जनता से अपील की शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें बैठक में उपस्थित आरके तंबोली पामगढ़ एसडीएम तहसीलदार अश्वनी चंद्रा जनपद सीईओ सुश्री प्रज्ञा यादव उमेश प्रधान तेरस राम यादव उमेद राम दिनकर कमलेश जायसवाल आरिफ खान नदीम खान देवेंद्र यादव पामगढ़ थाना स्टाफ सहित नगर के व्यापारी उपस्थित रहे।