अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन

महिला दिवस के अवसर पर  विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन
परामर्श दात्री के नवीन सदस्यों का स्वागत समारोह एवं पुराने सदस्यों का विदाई समारोह का रखा गया कार्यक्रम का आयोजन
उत्कृष्ट विवेचना करने वाले महिला पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम में लगभग 60-70 लोग उपस्थित रहें

 

जांजगीर चांपा 08 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली त्योहार के मदद्नेजर जिला पुलिस बल जांजगीर-चांपा द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम एवं परिवार परामर्श केन्द्र के नवीन सदस्यों का स्वागत तथा पुराने सदस्यों के विदाई समारोह का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2023 को परिवार परामर्श केन्द्र में किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री विजय अग्रवाल, पुलिय अधीक्षक की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमें जिला जांजगीर चांपा के विभिन्न थाना चौकी एंव कार्यालयो में कार्यरत महिला अधिकारी, कर्मचारीगण, नवीन/पुराने परिवार परामर्शदात्री के सदस्य तथा योग विद्या स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में  विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन परामर्शदात्री सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया उसके पश्चात् नवीन परामर्शदात्री सदस्यो का परिचय लिया गया। नवीन परामर्शदात्री के सदस्यों द्वारा अपने लगन एवं मेहनत तथा उत्साह से अपने कार्यो का निर्वहन करने के संबंध में इच्छा जाहिर की गई।
पुराने परामर्शदात्री सदस्यो द्वारा परामर्शदात्री के संबंध में लंबे समय से कार्य करने के अनुभव को साझा किया गया साथ ही नवीन सदस्यों को उत्साह एवं निष्पक्ष भावना से कार्य करने एवं प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलहनामा से कराये जाने की सलाह दिये।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुराने परामर्शदात्री के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। साथ ही अपने उद्बोधन में विजय अग्रवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ की सम्मान को दृष्टिगत रखते हुये स्व. सुश्री शशिकांता राठौर की परिवार परामर्श केन्द्र को दिये गये योगदान को प्रेरणाश्रोत बताया गया। परिवार परामर्श केन्द्र को नवीन स्थान मे सर्व सुविधा युक्त बनाने का प्रयास करने एवं होली पर्व के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी करने से महिलाये निडर एवं निर्भिक होकर गली एव मोहल्लो मे होली खेलने के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियों को विवेचना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय सुश्री शशिकांता राठौर राज्य महिला आयोग सदस्य को नवीन एवं पुराने परामर्शदात्री सदस्यो तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर में संकिय भुमिका को याद करते हुये भावुक होकर श्रद्धांजली दी गई।
योग विद्या शिक्षको द्वारा समय समय पर रक्षित केन्द्र एंव जिला जेल जांजगीर मे योगाभ्यास कराया जाता है। जिन्हे शाल एंव श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा महिला पुलिस कर्मचारी को श्रीफल व गुलाब देकर सम्मानित किया गया।
नवीन परामर्शदात्री के सदस्य  दुष्यंत सिंह ने अपने उदबोधन में प्रकरण का निराकरण परिवार परामर्श केन्द्र में ही करने का प्रयास करने के संबंध में बताया गया।  संतोष राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में नारी-नारी कहते है नारी नर की खान, नारी से नर होत है धु्रव प्रहलाद समान।
उक्त कार्यक्रम का संचालन  अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिनके द्वारा यत्र नारी पूज्यंते तत्र देवता रमन्ते उदबोधित कर कार्यक्रम का संचालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 60-70 लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!