भारतीय विद्या मंदिर लगरा पामगढ़ के वार्षिक उत्सव में स्कूल के नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल

भारतीय विद्या मंदिर लगरा पामगढ़ के वार्षिक उत्सव में स्कूल के नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल

Pamgarh.

पामगढ़ विकास खंड के अंतर्गत एक प्रतिष्ठित विद्यालय भारतीय विद्या मंदिर लगरा में गत दिवस वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि पामगढ़ विधानसभा के विधायक  इंदु बजारे ,विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त एवं राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत व्याख्याता मोहनलाल कौशिक, ग्राम पंचायत के सरपंच राजेन्द्र लहरे , पामगढ़ के व्यवसायी रोहित बंधन, आरक्षी केंद्र मुलमुला के थाना प्रभारी एस के शर्मा एवं ग्राम के प़ंचगण थे। सरस्वती मां के पूजा अर्चना एवं अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ हुआ। संस्था के संचालक  जी आर पटेल ने अपने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन में बताया कि संस्था विगत 11 वर्षों से इस क्षेत्र में विद्यालय संचालित है जो छोटे बच्चो के प्रारंभिक शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद व अन्य गतिविधियां के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका निभा रही है। इसी के कड़ी में यह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि  इंदु बंजारे ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति पर जोर दिया वहीं विशिष्ट अतिथि मोहन कौशिक ने कहा कि पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास निहित है बताया। विद्यालय के छोटे बड़े बच्चो द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के द्वारा अतिथितियो का स्वागत किया गया। इसी क्रम में अनेक रंगारंग संगीतमय नृत्य बच्चो के समूह व एकल नृत्य प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ बच्चो द्वारा विभिन्न प्रदेशों की लोक नृत्य प्रस्तुत की गई। जिसमें राजस्थानी, गुजराती व छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य को कार्यक्रम में सम्मिलित लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया एवं भरपूर आनंद लिये। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा स्कूल में पूर्व हुए विभिन्न स्पर्धाओं स्काउट गाइड नेशनल जंबूरी, अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी, राज्यस्तरीय योगासन, कक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले तथा कक्षा 12वीं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आए छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र मेडल व इनाम प्रदान किया गया तथा भारतीय विद्या मंदिर परिवार व स्कूल स्टाफ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रिंसिपल  बिनेश कुमार टंडन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक  जी आर पटेल, प्राचार्य बी के टंडन, बलराम दिवाकर उपप्राचार्य, प्रभाव वानी बेसिक स्काउट रोवर लीडर, शारदा वानी,अजय यादव, दीनू भारद्वाज, राजकुमार एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा कार्यक्रम को देखने आए लगभग 3 से 4 हजार दर्शकों से प्रांगण भरा हुआ था। इसी बीच नेशनल जंबूरी राजस्थान से आए देविका पटेल और गरिमा पटेल तथा अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी कर्नाटक से आए उषा साहू व दिप्ती साहू , को सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!